Edited By Urmila,Updated: 01 Jul, 2024 03:09 PM
एस.एस.पी. संगरूर सरताज सिंह चाहल की तरफ से प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ मुहिम चलाई गई।
संगरूर : एस.एस.पी. संगरूर सरताज सिंह चाहल की तरफ से प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम दौरान हरचरन सिंह भुल्लर, डिप्टी डायरैक्टर जनरल पुलिस, पटियाला रेंज पटियाला के दिशा-निर्देशानुसार कासो आप्रेशन के तहत जिला संगरूर के अलग-अलग स्थानों में 4 मुकद्दमे दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार, 100 ग्राम हैरोइन, 560 नशीली गोलियां, 55 बोतलें नाजायज शराब बरामद, 1 आरोपी एन.डी.पी.एस. मुकद्दमा का गिरफ्तार, 2 यू.एन. एडैंटीफाइड मोटरसाइकिल जब्त, 2 के खिलाफ 110 जाब्ता फौजदारी की कार्रवाई की गई।
सरताज सिंह चाहल ने हुए बताया कि 30 जून को डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल पुलिस, पटियाला रेंज पटियाला के दिशा-निर्देशानुसार सी.ए.एस.ओ. आप्रेशन दौरान शहर धूरी, संगरूर, भवानीगढ़, सुनाम, चीमा, दिड़बा, लहरा तथा मूनक में सब डिवीजन डी.एस.पी. तथा अन्य गजटेड अफसरों की निगरानी में सर्च करवाकर शक्की पुरुषों तथा स्थानों की चैकिंग की गई। दौराने सर्च क्रमवार थाना सदर धूरी, शेरपुर, भवानीगढ़ तथा चीमा में 4 मुकद्दमे दर्ज करके 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 100 ग्राम हैरोइन, 480 नशीली गोलियां, 55 बोतलें नाजायज शराब तथा 80 नशीली गोलियां बरामद करवाई गईं।
इसके अलावा थाना दिड़बा में पहले दर्ज मुकद्दमा नंबर 76 तारीख 26 जून 2024 अ.ध. 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना दिड़बा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा 2 यू.एन. इडैंटीफाइड मोटरसाइकिल जब्त किए गए। थाना सिटी सुनाम में 2 व्यक्तियों के खिलाफ 110 जाब्ता फौजदारी अधीन कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि गलत तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पब्लिक को भी नशा विरोधी मुहिम में मिशन सहयोग अधीन पुलिस का साथ देने के लिए अपील की गई तथा नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here