Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2023 10:59 AM

मृतक की पहचान जगदीप सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी गांव टपरियां, मोहाली के रुप में हुई है।
मोरिडा,: मोरिडा-श्री चमकौर साहिब रोड पर स्थित गांव सरहाना में एक कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपनी नव विवाहित दुल्हन को लेने के लिए अपने ससुराल गांव रुड़की हीरां जा रहा था कि सड़क हादसे में उसकी जान जली गई।
लोगों ने युवक को कार से बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे आगे रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस संबंधी पुलिस थाना सदर मोरिंडा के एस. एच. ओ. इंस्पैक्टर सिमरनजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जगदीप सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी गांव टपरियां, मोहाली के रुप में हुई है।