Edited By Kamini,Updated: 19 Apr, 2025 07:26 PM

पंजाब पुलिस के ASI की हैरानीजनक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रही है।
सुल्तानपुर लोधी : पंजाब पुलिस के ASI की हैरानीजनक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर लोधी उपमंडल के गांव फतूढींगा के पुलिस थाने के एक ASI द्वारा गुरसिख युवक के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक का कहना है कि वह सुरखपुर की एक मंडी में आढ़ती के पास मजदूरी करता है। जहां फतूढींगा थाने से एएसआई राजिंदर कुमार किसी मामले को लेकर वहां पहुंचे थे।

पीड़ित युवक ने बताया कि जब वह उस मार्केट में काम कर रहा था तो राजिंदर कुमार ने उसे बुलाया और उसके साथ गाली-गलौज की। जिसके बाद युवक ने इस गाली के बारे में पूछा और गाली क्यों दी गई, जिसके बाद गुस्साए एएसआई ने युवक की पिटाई शुरू कर दी और गाली-गलौज भी करने लगा। युवक का कहना है कि मारपीट के दौरान एएसआई ने उसके श्री साहिब को घसीटा और उसके कपड़ों का अपमान किया। मामले को लेकर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रमुख सोनमदीप कौर ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here