टोल प्लाजा पर आप भी जीत सकतें हैं ईनाम, बस करना होगा यह काम

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Oct, 2025 06:06 PM

you can also win prizes at toll plazas just do this

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अब FASTag यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है।

पंजाब डैस्क : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अब FASTag यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। बताया जा रहा है कि NHAI ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर गंदे टॉयलेट की सूचना देने वालों के लिए 1000 रुपए के ईनाम की घोषणा की है। अतः उन्हें 1,000 रुपये का FASTag रिचार्ज इनाम के रूप में मिलेगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी और केवल NHAI के अधीन बनाए गए टॉयलेट्स पर ही लागू होगी।

NHAI का कहना है कि अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को गंदे या अस्वच्छ टॉयलेट्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब यदि कोई यात्री किसी टोल प्लाजा या राजमार्ग पर NHAI के अधीन बने गंदे टॉयलेट की जानकारी देता है, तो उसे इनाम के रूप में 1,000 रुपये का FASTag रिचार्ज मिलेगा। इस योजना के तहत यात्रियों को ‘राजमार्ग यात्री’ (Rajmargyatra) ऐप का नया संस्करण डाउनलोड करना होगा और ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करनी होगी।
 
योजना के अनुसार, यात्री को गंदे टॉयलेट की जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प्ड फोटो ऐप पर अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें अपना नाम, लोकेशन, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। NHAI की टीम शिकायत की जांच करेगी। यदि रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो संबंधित वाहन नंबर पर 1,000 रुपये का FASTag रिचार्ज कर दिया जाएगा।

यह योजना केवल उन्हीं टॉयलेट्स पर लागू होगी जो NHAI द्वारा बनाए, संचालित या मेंटेन किए गए हैं। पेट्रोल पंप, ढाबा या अन्य निजी सार्वजनिक स्थलों पर बने टॉयलेट्स इस योजना में शामिल नहीं होंगे। NHAI का कहना है कि इसका मकसद राजमार्ग पर सफाई और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चित करना है।
 
प्रत्येक वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए योजना की अवधि में केवल एक बार ही इनाम दिया जाएगा। किसी भी एक टॉयलेट को एक दिन में सिर्फ एक बार ही इनाम के लिए माना जाएगा, भले ही उस पर कई शिकायतें की गई हों। यदि एक ही दिन में कई लोग एक ही टॉयलेट की रिपोर्ट करते हैं, तो केवल पहली सही रिपोर्ट को ही इनाम मिलेगा।
 
NHAI ने कहा है कि केवल ऐप से ली गई स्पष्ट, असली और जियो-टैग की गई तस्वीरें ही मान्य होंगी। डुप्लीकेट, पुरानी या एडिट की गई तस्वीरें स्वीकार नहीं की जाएंगी। सभी एंट्रीज़ की जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मैन्युअल सत्यापन से की जाएगी, ताकि केवल सही और सटीक रिपोर्ट करने वालों को ही इनाम दिया जा सके।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!