Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Feb, 2025 07:04 PM
![woman dies in a horrific accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_25_287766071roadaccident-ll.jpg)
इस हादसे में जसवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
भादसो (अवतार) : नाभा रोड स्थित आज एक गैस सिलेंडर वाले ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल सवार अवतार सिंह पुत्र मोजू सिंह और जसवीर कौर पत्नी जर्नैल सिंह निवासी पालिया, जो कि मोटरसाइकिल नंबर PB11 BJ 8222 पर सवार होकर जा रहे थे, एक गैस सिलेंडर वाले ट्रक नंबर PB11 BU 7622 की चपेट में आ गए। इस हादसे में जसवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना भादसो द्वारा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_47_390169345dbae7dca-fc48-435c-b2e7-6f5659b8fe62.jpg)