Edited By Vatika,Updated: 09 Sep, 2023 10:15 AM

पंजाब पुलिस अकैडमी के अंदर भी गोरखधंधा चला रहा था।
फिल्लौर (भाखड़ी): मोहल्ले में अवैध शराब बेचने आए तस्कर को पकड़कक लोगों ने लात घुसे और जुते चप्पलों से जमकर धुनाई की। शराब तस्कर ने कान पकड़ जमीन पर नाक रगड़ भविष्य में दोबारा मोहल्ले में तो क्या शहर में भी अवैध शराब न बेचने का भरोसा दिलवा कर जान छुड़वाई।
प्राप्त सूचना के अनुसार किला रोड का रहने वाला 28 वर्षीय शराब तस्कर जो पिछले 5 वर्षों से अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। वह तस्कर कोई आम व्यक्ति नहीं उसका खुद का बड़ा भाई और भाभी पंजाब पुलिस में उच्च पद से रिटायर्ड हो चुके हैं और उसका छोटा भाई शहर में लोगों को फोन पर बुकिंग कर अवैध शराब की होम डिलीवरी के कारोबार में पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। अपने भाई और भाभी के रूतबे का फायदा उठाकर यह शराब तस्कर पंजाब पुलिस अकैडमी के अंदर भी अवैध शराब का गोरखधंधा चला रहा था।
उस वक्त छोटे मुलाजिमों में इस बात का रोष पाया गया कि अकैडमी के अधिकारियों को अवैध शराब के नाम पर जहरीली शराब की सप्लाई देने वाला व्यक्ति आज भी खुले में घूम रहा है। अपने भाई और भाभी की रिटायरमैंट के बाद भी जब उसनेे आदतें नहीं बदली तो कुछ दिन पहले मोहल्ला मीठा खुह के निवासियों ने उसे रोक कर अवैध शराब की डिलीवरी करते पकड़ चेतावनी जारी की कि वह भविष्य में अब अपना यह गोरखधंधा छोड़ दे अगर उसने नहीं छोड़ा तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। रुपयों के लालच में उसने यह काम छोड़ा नहीं आज जब दोपहर को यह अपने एक्टिवा स्कूटर की सीट के नीचे अवैध शराब की बोतलें रखकर मोहल्ला मीठा खुह में दोबारा बेचने आया तो मुहल्ला निवासियों ने इसे चारों तरफ से घेरा डाल कर पकड़ लिया जिसकी लात घुसे से जमकर पीटाई की और तस्कर के कपड़े फाड़ कर उसे अर्धनगन कर दिया। समाजसेवी अमरीक सिंह जज्जा और मोहल्लावासी जसबीर सिंह जस्सा ने कहा कि अवैध शराब और चिट्टे ने पूरे प्रदेश के युवाओं को बर्बाद कर रखा है। पुलिस इन्हें पकड़ कर जेल भेज देती थी यह जमानत पर छूट कर फिर बाहर आकर अवैध कारोबार में लग जाते थे। आए दिन लोगों द्वारा इन्हें पकड़ कर सबक सिखाने की वीडियो वायरल हो रही है जिससे पता चलता है कि अब लोग अपने बच्चों को बचाने के लिए खुद सड़कों पर उतरने को तैयार हो चुके हैं।