पंजाब में खत्म हुआ मतदान का दौर, जानिए किस जिले में हुई कितने प्रतिशत वोटिंग

Edited By Tania pathak,Updated: 14 Feb, 2021 05:09 PM

voting round ended in punjab

पंजाब की 8 नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम और उपचुनाव के लिए मतदान खत्म गया है,

जालंधर: पंजाब की 8 नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आम और उपचुनाव के लिए मतदान खत्म गया है, जो आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 17 फरवरी को प्रात:काल 9 बजे आरंभ होगी। पंजाब के अलग अलग जिलों में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया रहा। कहीं झड़प के मामले सामने आए तो कही पुलिस की तरफ से हथियार बरामद किए गए। जानिए पंजाब के हर जिले में आज के मतदान का माहौल: 

जालंधर में हुए 71.22% मतदान
जालंधर के अलग-अलग वार्डों में शाम तक 71.22% वोटिंग हुई। इनमें आदमपुर के कुल 13 वार्डों में 66.65%, अलावलपुर के 11 वार्डों में 80.89%, करतारपुर के 14 वार्डों में 72.08%, नकोदर के 17 वार्डों में 70.26%, नूरमहल के 13 वार्डों में 78.32%, फिल्लौर के 15 वार्डों में 63.54%, लोहियां खास के 13 वार्डों में 76.45% तथा महतपुर के 13 वार्डों में 75.87% वोटिंग हुई। 

मोगा में दिखा वोट डालने का रुझान
शहर की नगर निगम व विभिन्न ब्लॉकों में स्थित नगर कौंसिल के चुनाव आज 1-2 छोटी मोटी हुई झड़पों के बाद शांत में ढंग से समाप्त हो गए। बेशक इस दौरान शहर की नगर निगम के लिए डाले गए वोटिंग लगभग 50 प्रतिशत ही हुई, लेकिन अगर जिले के दूसरे नगर कौंसिलों में हुई वोटिंग की बात की जाए तो यहां के वोटरों ने वोटिंग देने में शहर के मुकाबले अपना रुझान अधिक रखा। जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग समय सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक रखा गया था, जिस दौरान दोपहर 1:00 बजे तक सिर्फ 32 प्रतिशत पोलिंग दर्ज की गई और 2:00 बजे के बाद मतदाताओं ने वोटिंग करने में अपना रूझान बढ़ाया व जिला प्रशासन के आंकडे के अनुसार दोपहर के अढ़ाई बजे तक पोलिंग लगभग 51 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। वहीं मतदान के लिए निर्धारित समय की समाप्ती तक जिला प्रशासन ने जिले में लगभग 75 प्रतिशत के करीब पोलिंग, जब कि मोगा शहर में 65 प्रतिशत पोलिंग होने की पुष्टि की है। 

मुकेरियां में 70 प्रतिशत वोट हुआ पोल
ए.एस.सीनियर सकैंडरी स्कूल में नगर कौंसिल मुकेरियां का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग के साथ चुनाव कमीशन के आदेशों अनुसार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 15 वार्डों का चुनाव पुलिस प्रशासन की देख-रेख में हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेरियां शहर की लगभग 70 प्रतिशत के करीब वोट पोलिंग होने की सूचना मिली है। 

गिद्दड़बाहा में 75 प्रतिशत पोलिंग हुई
नगर परिषद् चुनावों के दौरान गिद्दड़बाहा में करीब 75 प्रतिशत पोलिंग हुई। उपरो1त जानकारी देते हुऐ गिद्दड़बाहा के एस.डी.एम. ओम प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि गिद्दड़बाहा के कुल 15 वाडोंर् के लिऐ बनाऐं गऐ 32 बूथों पर वोटें पड़ने का काम शांतमयी ढंग से पूरा हो गया। इस दौरान एस.डी.एम. ने पत्रकारों को बताया कि वोटों वाली मशीनों को स्थानीय सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के)में 5ाारी पुलिस फोर्स की निगरानी में र2ाा गया है व 17 फरवरी को सुबह 9 बजे प्रत्याशीयों की उपस्थिति में वोटों की गिनती करवाई जाऐगी। उन्होंने प्रशासन को सहयोग देने के प्रति लोेगों का धन्यवाद अदा किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!