Edited By Kalash,Updated: 29 Jun, 2023 12:06 PM

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया है
होशियारपुर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि होशियारपुर जिले के माहिलपुर सब-डिवीजऩ के पटवारी को जायदाद के इंतकाल के बदले 2000 रुपए रिश्वत लेने के चलते गिरफ्तार किया है। जानकारी को अनुसार रणजीत सिंह निवासी गांव सकरूली जिला होशियारपुर ने 6 कनाल और 5 मरले जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने बदले रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी विरुद्ध 17 जून, 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी पटवारी की पहचान जसपाल सिंह, तहसील माहिलपुर जिला होशियारपुर के तौर पर हुई, जो गांव करीमपुर चाहवाला तहसील बलाचौर, जिला एस.बी.एस.नगर का निवासी है।
इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि शिकायतकर्त्ता रणजीत सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने गांव के एक अन्य निवासी जीत राम मुताबना (गोद लेने वाला) बुद्धू पुत्र बीर सिंह से गांव सकरूली में 6 कनाल और 5 मरले जमीन खरीदी थी और पत्र नं. 3, 236, तारीख़ 20 जुलाई, 1998 अनुसार इंतकाल भी प्रवान हो गया था। उन्होंने कहा कि किसी त्रुटि के कारण कारण माल विभाग 2002-03 के बाद तैयार की जमाबंदियों में उक्त इंतकाल को अपडेट नहीं कर सका। साल 2007 में गुरनाम सिंह की मौत हो गई और जब शिकायतकर्त्ता रणजीत सिंह ने विरासती इंतकाल दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया तो पटवारी जसपाल सिंह ने उसके पास से 10 जून 2023 को 2000 रुपए रिश्वत ली। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान यह साबित हुआ कि पटवारी ने रिश्वत ली है जिसके बाद एफ.आई.आर. दर्ज कर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here