Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Oct, 2022 05:26 PM

जानकारी के अनुसार देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अमृतसर के दौरे पर पंजाब आए हैं।
अमृतसर(गुरिंदर सागर): देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अमृतसर दौरे पर हैं। सबसे पहले वह श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इसके बाद जलियांवाला बाग, श्री दुर्गियाना मंदिर से होते हुए वह श्री वाल्मीकि तीर्थ स्थान पर पहुंचे। यहां उन्होंने श्री वाल्मीकि मंदिर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज अमृतसर के दौरे पर पंजाब आए हैं। इस दौरान वह पहले श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए।


इसके साथ ही उन्होंने गुरु रामदास लंगर हॉल में अपने परिवार सहित गुरु का लंगर भी ग्रहण किया। इस दौरान वह बाकी संगत के साथ बैठकर लंगर ग्रहण कर रहे थे।

इतना ही नहीं लंगर ग्रहण करने के बाद उन्होंने गुरुघर में बर्तन धोने की सेवा भी की। इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

फिर वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जलियांवाला बाग पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों की याद में उन्हें फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जलियांवाला बाग से वह पुलिस फोर्स सहित अमृतसर स्थित दुर्गियाना मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत भी की।

आपको बता दें कि उनके आगमन के चलते अमृतसर में पुलिस अलर्ट पर है और कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। इसे लेकर प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना हो न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here