Edited By VANSH Sharma,Updated: 14 Feb, 2025 09:08 PM
![union minister prahlad joshi appeared after the meeting with the farmers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_08_2926208901-ll.jpg)
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसानों के साथ बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि
पंजाब डेस्क: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसानों के साथ बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक शांतिपूर्वक और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई है। इस बैठक में भारत सरकार की ओर से वह स्वयं और पंजाब सरकार के कृषि एवं खाद्य मंत्री शामिल रहे, जबकि संयुक्त मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगें सरकार के आगे रखीं।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान किसानों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सरकार ने दलहन और तिलहन की खरीद को लेकर भी बातचीत की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में उठाए गए कदमों, खरीद नीतियों में किए गए सुधारों और केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बढ़ाए गए प्रावधानों की जानकारी साझा की गई।
जोशी ने कहा कि भारत सरकार ने 2.5 घंटे से अधिक समय तक किसानों की सभी मांगों को शांतिपूर्वक सुना और उनके समाधान पर विचार किया। बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में वार्ता का अगला दौर आयोजित किया जाएगा। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस फैसले पर सहमति जताई है।