पंजाब के विधायकों को केजरीवाल की "नसीहत", जानें बैठक में क्या कुछ हुआ...

Edited By Vatika,Updated: 12 Feb, 2025 09:09 AM

kejriwal s advice to punjab mlas

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के

जालंधर/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के समूचे विधायकों को नसीहत दी है कि वह एकजुट रह कर लोगों के काम करें। केजरीवाल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को बैठक के लिए दिल्ली में बुलाया था। बैठक में राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा, डा. संदीप पाठक, मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में पराजय झेलने वाली आम आदमी पार्टी ने विधायकों को बुलाकर उन्हें एकजुट रखने का भी संदेश दिया।

बैठक के दौरान केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि आप सभी एकजुट रह कर एक ताकत बनें। उन्होंने विधायकों से कहा कि उन्हें लोगों की आकांक्षाओं को जानना है और उन्हें पूरा करना है। विधायकों ने बैठक की कार्रवाई का विवरण देते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा के 2027 में होने वाले चुनावों को जीतना हमारा सबसे अहम उद्देश्य है। उन्होंने विधायकों से कहा कि अगर राज्य में कुछ करने की जरूरत है तो वह इन मसलों को उनके साथ विचार कर सकते हैं। केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि उनके पास अब काफी समय है और वह अपना अधिकांश समय पंजाब की मदद में व्यतीत करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी जन-प्रतिनिधियों के प्रति जवाबदेय बनाया जाएगा।

बैठक में केजरीवाल ने विधायकों के साथ राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर भी चर्चा की। पंजाब के विधायकों के साथ केजरीवाल की बैठक लगभग 30 मिनट तक चली। बैठक में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पंजाब के मंत्रियों व विधायकों ने कड़़ी मेहनत की थी। केजरीवाल ने बैठक में कहा कि आम आदमी पार्टी पहले 2027 के पंजाब विधानसभा चुनावों को जीतेगी और उसके बाद दिल्ली को जीतेगी। केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि अगले 2 वर्षों में किए जाने वाले कामों पर वह अपना ध्यान केंद्रित रखें। हम सरकार रिपीट करेंगे।

बैठक के जरिए आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष को यह संदेश भी दे दिया है कि उनकी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और कोई भी विधायक हिलने वाला नहीं है। केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि उनके दरवाजे उनके लिए सदैव खुले हैं। बैठक के बाद ‘आप’ विधायिका नरिन्द्र कौर ने पार्टी के अंदर बिखराव की किसी भी संभावना को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें पहले भी दिल्ली तथा पंजाब में होती रही हैं। ‘आप’ सांसद मालविंद्र सिंह कंग ने इस संभावना को खारिज कर दिया कि बैठक में पंजाब की राजनीति में अरविंद केजरीवाल की बड़ी भूमिका को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि यह रुटीन की बैठक थी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!