Edited By Paras Sanotra,Updated: 30 Aug, 2023 09:21 PM

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने विजिलेंस विभाग के अधिकारी बन कर लुधियाना के गांव भैणी शालू के रहने वाले व्यक्ति से 25 लाख रुपए के चेक लेने के आरोप में दो पूर्व सैनिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
लुधियाना (गौतम): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने विजिलेंस विभाग के अधिकारी बन कर लुधियाना के गांव भैणी शालू के रहने वाले व्यक्ति से 25 लाख रुपए के चेक लेने के आरोप में दो पूर्व सैनिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ साजिश के तहत रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव भैणी शालू के मनजीत सिंह (पूर्व सैनिक), परमजीत सिंह गांव मेहलों व होशियारपुर की आकाश कॉलोनी के रहने वाले परमिंदर सिंह (पूर्व सैनिक) के तौर पर हुई है। परमिंदर सिंह कथित तौर पर विश्व मानव अधिकार कॉर्पोरेशन पंजाब का इंचार्ज भी है।
जांच के दौरान ब्यूरो ने अन्य 4 लोगों को भी मामले में नामजद किया है। जिनको काबू करने के लिए टीमें रेड कर रही हैं। दो आरोपियों को सोमवार व एक आरोपी को मंगलवार को सुबह गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पलविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने कुछ महीने पहले अपनी 18 एकड़ पुश्तैनी जमीन बेची थी। प्रक्रिया के दौरान उसे पंचायती जमीन बेचने के संबंध में सरकारी नोटिस मिला तो 12 अगस्त 2023 को तीन अज्ञात लोग उसके घर आए जिन्होंने खुद को चंडीगढ़ स्थित विजिलेंस विभाग के अधिकारी बताया।
उसने आरोप लगाया कि पंचायती जमीन बेचने के मामले को रफा-दफा करने के लिए उक्त अज्ञात लोगों ने उससे 50 लाख रुपए की मांग की। उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि इस मामले की जांच चंडीगढ़ ऑफिस में चल रही है। इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। सौदेबाजी करते हुए वह 25 लाख रुपए लेने को तैयार हो गए। तीनों गारंटी के तौर पर एक चेक 10 लाख व दूसरा चेक 25 लाख रुपए का लेने को तैयार हो गए और नकद राशि लेने पर वह चेक वापिस करने की बात तय हो गई। जबरदस्ती करते हुए तीनों ने उसकी जेब से 27 हजार रुपए की नकद राशि व उसका मोबाइल नंबर लेकर चले गए। बाद में आरोपी उसे मोबाइल पर 25 लाख रुपए न देने की एवज़ में मामला दर्ज करने की धमकी देते रहे। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मनजीत सिंह व परमजीत सिंह ने पहले शिकायतकर्ता के घर की रेकी की थी और परमिंदर सिंह 12 अगस्त को उनके साथ गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here