Edited By Urmila,Updated: 27 May, 2024 06:06 PM
![two dangerous gangsters arrested](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_17_53_110869731gang-ll.jpg)
पटियाला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गैंगस्टरों को राजपुरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी और सुबीर सिंह उर्फ सुबी के रूप में हुई है।
पटियाला (कंवलजीत): पटियाला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गैंगस्टरों को राजपुरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी और सुबीर सिंह उर्फ सुबी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों की गिरफ्तारी से दो वारदातों को होने से रोका गया है। लाडी 2017 में पंचकुला में मीत बाउंसर की हत्या में शामिल शूटरों में से एक था और सितंबर 2020 से जमानत पर बाहर था।
गिरफ्तार किए गए कारकूनों को विदेशी मूल के गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था, जो भगौड़े आतंकवादी गोल्डी बराड़ का साथी है, गोल्डी ढिल्लों जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था। बताया जा रहा है कि इन दोनों गैंगस्टरों को प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने पिछले दिनों खरड़ में अपने गिरोह के सदस्यों की हत्या का बदला लेने के लिए दो टारगेट किलिंग करने के लिए दिए गए थे। गैंगस्टरों के पास से 3 पिस्तौल और एक कार समेत 15 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here