Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Oct, 2017 03:50 PM

कपूरथला-सुल्तानपुर मार्ग पर पुरानी कचहरी के सामने करीब एक सप्ताह से बंद सीवरेज के कारण स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार जतिन शर्मा, अंशुल आदि ने बताया कि क्षेत्र में हर समय सीवरेज का ओवर फ्लो पानी...
कपूरथला (मल्होत्रा): कपूरथला-सुल्तानपुर मार्ग पर पुरानी कचहरी के सामने करीब एक सप्ताह से बंद सीवरेज के कारण स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार जतिन शर्मा, अंशुल आदि ने बताया कि क्षेत्र में हर समय सीवरेज का ओवर फ्लो पानी जमा रहता है जिससे पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
क्षेत्र में मुख्य मार्कीट होने के कारण एन.आर.आई. व उच्चाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। बदबूनुमा माहौल व गंदगी के कारण लोगों में बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधीश कपूरथला से मांग की है कि इस समस्या का पहल के आधार पर हल कर लोगों को राहत दिलाई जाए।