Jalandhar में ट्रक ऑपरेटरों का जबरदस्त प्रदर्शन, एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Kamini,Updated: 03 Jan, 2024 02:12 PM

tremendous demonstration by truck operators in jalandhar

जालंधर के राममंडी चौक पर ट्रक ऑपरेटरों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

जालंधर : जालंधर के राममंडी चौक पर ट्रक ऑपरेटरों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच माहौल उस समय बिगड़ गया जब यहां के ट्रक ऑपरेटरों के अध्यक्ष हैप्पी संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी। जालंधर के रामामंडी चौक पर धरना दिया गया है।

PunjabKesari

इस मौके पर हैप्पी सिद्धू ने कहा कि धरना देने के लिए किसी से इजाजत नहीं ली जाती है। इस बीच मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। ट्रक ऑपरेटरों ने धरना लगाने की कॉल दी थी और धरना लगाने ही आए हैं। धरने के लिए किसी से कोई अनुमति नहीं ली गई है। पंजाब के ट्रक ड्राइवर अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की वजह से ही उनका परिवार चलता है। किसी पर्चे से नहीं डरते। वे सुच्ची गांव तक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हैप्पी संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धरने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की ओर से मौके पर मोर्चा संभाल लिया गया है।

यहां यह भी बता दें कि केंद्र सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच बैठक में बनी सहमति के बावजूद पंजाब के ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही पंजाब में संघर्ष तेज करने की चेतावनी भी दी गई और कहा गया कि पंजाब में हाईवे भी जाम किए जाएंगे।

बता दें कि नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ कल ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ है। दरअसल, लोगों के बीच यह बात फैल गई थी कि हड़ताल के कारण पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया है। इसलिए लोग अपने वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े थे। पंजाब में बस सेवा भी प्रभावित हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!