पंजाब में बड़े अफसरों पर गिर सकती है गाज, कई सरकारी बाबुओं की होगी छु्ट्टी!

Edited By Vatika,Updated: 17 Feb, 2025 04:32 PM

transfer news

पंजाब में जल्द बड़े स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है

फगवाड़ा (जलोटा): पंजाब में जल्द बड़े स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है? जानकार सूत्रों के अनुसार अहम पदों पर आसीन ऐसे सरकारी बाबूओं और अधिकारियों पर गाज गिरनी लगभग तय है जिन्होनें आप सरकार की जनहित की नीतियों को ईमानदारी से लागू करने में कुछ भी खास नहीं किया है।

दिल्ली चुनाव में आप की हुई करारी हार के बाद पंजाब को लेकर आप का शीर्ष नेत्तृव बेहद गंभीर हो गया है और आने वाले दिनों में ऐसा बहुत कुछ देखने को मिल सकता है जो पहले देखने को ना मिला हो। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की यह चाहत रही हैं कि वह आम जनता की मुश्किलों को खत्म करने में सहायक बनें। लेकिन इसके विपरीत प्रदेश के कई जिलों में आलम यह है कि आम जनता के कार्य होने तो दूर सरकारी अधिकारी समय पर अपने दफ्तरों तक भी नहीं आते हैं। और तो और यदि इन सरकारी बाबूओं से जनता यह प्रश्न करती है कि उनके काम का क्या हुआ है तो यह अफ्सर आम आदमी को टका सा जवाब दें मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं। इनके मोबाइल फोन पर यदि कोई आम व्यक्ति फोन कर लें तो यह उसका फोन उठाते ही नहीं हैं? कई अफ्सर तो ऐसे हैं जो शाम ढलने के बाद अपने गृह स्टेशन को ही छोड़कर अन्य शहरों में चले जाते हैं जबकि इनको उसी स्टेशन पर रहना अनिवार्य होता है जहां पर इनकी तैनाती की गई है। इससे हैरान परेशन आम लोगों को भारी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। सूत्र बताते हैं कि इसी सब पर प्रभावी नुकेल कसने के मनोरथ से अब पंजाब सरकार ऐसे बड़े अफ्सरों की भी लिस्ट बना रही है जो आप नेताओं की जनहित संबंधी कहीं जाती बातों और आप सरकार के एजेंडे अनुसार लोगों के हितों संबंधी लागू हो चुकी सरकारी नीतियों की पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री और पंजाब सरकार की सोच के विपरीत कार्य कर रहे हैं कुछ सरकारी अधिकारी
फगवाड़ा में पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए कुछ लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जिला कपूरथला खासकर फगवाड़ा में भी ऐसे कई सरकारी अधिकारी हैं जो पूरी तरह से आप सरकार के जनहित के एजेंडे के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। ऐसा यह अधिकारी क्यों कर रहे हैं यह दिलचस्प है। लोगों ने कहा कि वह बहुत जल्द चंड़ीगढ में जाकर खुद मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर सारी सच्चाई बयान करने वाले हैं जिससे की खुद मुख्यमंत्री और पंजाब सरकार के चंड़ीगढ में मौजूद सरकारी अफ्सरों को हकीकत से अवगत करवाया जा सके। अब यह सरकारी अफ्सर कौन हैं इसे लेकर कुछ भी खास पता नहीं चल सका है।

वहीं, "पंजाब केसरी" से बातचीत करते हुए लोगों ने कहा है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि फगवाड़ा सहित जिला कपूरथला में जनता तो सरकारी दफ्तरों में सुबह होते ही पहुंच जाती है लेकिन कई बाबू और बड़े सरकारी अधिकारी सरकारी कार्यालयों में घंटों बाद ही पहुंचते हैं। कई बार तो सुबह से लेकर दोपहर और फिर शाम हो जाती है तब भी यह सरकारी अधिकारी अपने निर्धारित डयूटी के समय पर नहीं पहुंचते हैं? इससे उनको भारी परेशानी होती हैं। लोगों ने जिलाधीश कपूरथला से पुरजोर मांग की है कि वह खुद अचनचेत सभी सरकारी कार्यालयों की चैकिंग नियमित रूप से करें। यदि जिलाधीश कपूरथला सहित संबंधित सरकारी विभागों के सभी बड़े अधिकारी यह काम नियमित तौर पर करना शुरू कर दें तो जनता को इससे भारी राहत मिलेगी। नि:संदेह जनता की यह मांग जनहित और पब्लिक इंटरेस्ट में हैं क्योंकि तयशुदा सरकारी नियमों के तहत सभी सरकारी अधिकारियों को सुबह पंजाब सरकार द्वारा निश्चित किए गए डयूटी के समय पर सरकारी कार्यालयों में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!