Edited By Kalash,Updated: 24 Mar, 2025 04:56 PM
ट्रेन में सीट दिलाने का झांसा देकर 3 नौसरबाजों ने 2 प्रवासी कारीगरों को अपना शिकार बना डाला।
लुधियाना (तरुण): ट्रेन में सीट दिलाने का झांसा देकर 3 नौसरबाजों ने 2 प्रवासी कारीगरों को अपना शिकार बना डाला। आरोपी फिल्लौर रेलवे स्टेशन से पीड़ित को ट्रेन में सीट दिलाने का वादा कर अपने साथ ले आए और शिवपुरी के निकट वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़ित से 40 हजार रुपए, मोबाइल, ए.टी.एम. और आई.डी. इत्यादि लेकर रफूचक्कर हो गए। वारदात का शिकार होने के बाद पीड़ित ने थाना दरेसी की पुलिस को शिकायत दी है।
पीड़ित दलीप कुमार शाह निवासी गांव अपरा, फिल्लौर, जालंधर ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने जमाई रंजन के साथ बिहार जाने के लिए फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उनके पास आरक्षित सीट का कन्फर्म टिकट नहीं था। इसके बाद 3 लोग उसे स्टेशन पर मिले जो कि बिहार जाने वाली ट्रेन में कन्फर्म सीट दिलाने का वादा कर लुधियाना रेलवे स्टेशन की ओर चलने की बात करने लगे।
नौसरबाजो ने कहा था कि सीट देने के बाद ही वे उनसे पैसे लेंगे। आरोपियों ने बताया कि उन्हें गार्ड की बोगी में सीट दी जाएगी। इसके लिए उन्हें स्टेशन मास्टर से मोहर लगवानी है। यह बात सुनकर उन्हें विश्वास हुआ और वे आरोपियों के साथ लुधियाना रेलवे स्टेशन की चल दिए। जब आरोपी शिवपुरी के निकट पहुंचे तो सामान को चैक करवाने का झांसा देकर उनका सामान मोबाइल ,आई डी, ए.टी.एम. इत्यादि ले लिया। 2 आरोपी रुपए मोबाइल ओर सामान लेकर एक गली में चले गए जबकि तीसरा आरोपी वहां खड़ा रहा। कुछ देर बाद तीसरा आरोपी अपने साथियों को देखने की बात कह कर वहां से चला गया और वापिस नहीं लौटा। इसके बाद उन्हें लूट व ठगे जाने का पता चला तो उन्होंने थाना दरेसी की पुलिस को शिकायत दी है।
जांच अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि 3 आरोपियों ने पीड़ित दलीप को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाकर लूटा है। पुलिस ने दलीप कुमार शाह निवासी अपरा, फिल्लौर, जालंधर के बयान पर 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here