Edited By Urmila,Updated: 26 Sep, 2023 06:25 PM

उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर रही है। दोपहिया वाहनों को उनके वाहन की कीमत से ज्यादा जुर्माने के चालान भेजे जा रहे है।
नई दिल्ली: अपने वाहन से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, चांदनी चौक जा रहें श्रद्धालुओं को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा कथित नो एंट्री आदेश के उल्लंघन की आड़ में भेजे जा रहे चालानों को जागो पार्टी ने रद्द करने की मांग की है। जागो पार्टी के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को इस बाबत पत्र लिखा है। इस पत्र में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब की कार पार्किंग में जाने वाले वाहनों के मालिकों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए कथित नो एंट्री के चालान रद्द करने तथा गुरुद्वारा साहिब के बाहर से नो एंट्री जोन को हटाने की मांग की गई है। जीके ने पुलिस कमिश्नर को पत्र में बताया है कि दिल्ली के चांदनी चौक स्थित नौवें गुरु, श्री तेग बहादर साहिब जी के शहीदी स्थान, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में रोजाना अपने वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा कथित "नो एंट्री" आदेश के उल्लंघन के आरोप में 20000/ जुर्माने का चालान भेजा जा रहा है। ऐसे लगभग 1 करोड़ रुपए राशि के चालान हमारे पास श्रद्धालुओं की मार्फत पहुंच चुके हैं। इसमें दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों के चालान शामिल है।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अप्रैल 2023 में लालकिला मैदान पर गुरु तेग बहादर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व समागमों में हिस्सा लेकर गुरु तेग बहादर साहिब जी के बारे कहा था कि "यह लाल किला कितने कालखंडों का साक्षी रहा है। इसने गुरु तेग बहादुर की शहादत को भी देखा है। औरंगजेब की आततायी सोच के सामने गुरु तेग बहादर चट्टान बनकर खड़े हो गए थे। औरंगजेब और उसके अत्याचारियों ने भले शीशों को धड़ से अलग किया हो लेकिन हमारी संस्कृति से अलग नहीं कर पाया।"
लेकिन दूसरी तरफ इस स्थान पर नतमस्तक होने आ रहें श्रद्धालुओं के घरों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नामालूम कारणों से नो एंट्री के चालान भेज करके उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर रही है। दोपहिया वाहनों को उनके वाहन की कीमत से ज्यादा जुर्माने के चालान भेजे जा रहे है जबकि वास्तव में लाल किले से फतेहपुरी को जाने वाले रास्ते को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री जोन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने घोषित कर रखा है। परन्तु कोडिया पुल से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के रास्ते को अब जबरन नो एंट्री जोन बताया जा रहा है। वाहन चालकों को नो एंट्री जोन के बारे में 20000/ के चालान की चेतावनी देने वाला बोर्ड "येस बैंक", की चांदनी चौक शाखा के बाहर लगा हुआ है, जो कि कोडिया पुल से आने वाले रास्ते पर पड़ता है। कुछ श्रद्धालुओं को यह भी लग रहा है कि कोडिया पुल रोड़ पर खुलने जा रहें ओमेक्स मॉल की कार पार्किंग में गुरुद्वारा साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की गाडियां पैसे देकर खड़ी करवाने की मजबूरी के तहत यह सारी कवायद ट्रैफिक पुलिस के कुछ लोगों की तरफ से अवैध तथा मनमाने नो एंट्री जोन की आड़ में पैदा की जा रही है इसलिए तुरंत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए सभी नो एंट्री के चालान रद्द किए जाएं तथा गुरुद्वारा साहिब के बाहर लगे नो एंट्री जोन के बोर्ड तुरंत हटाएं जाएं। यह गुरु तेग बहादर साहिब जी के 2025 में आ रहें 350वें शहीदी पर्व से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी सेवा होंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here