जाम की समस्या से जूझ रहे राज्य के बड़े औद्योगिक शहर में लागू होगा ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान

Edited By Urmila,Updated: 08 May, 2023 11:35 AM

traffic management plan will be implemented in the big industrial city

डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, स्थानीय निकाय मंत्री, पंजाब ने कहा कि बड़े स्तर पर विचार-विमर्श के बाद ही यह कदम उठाया गया है।

चंडीगढ़ : वाहनों की बढ़ती संख्या, बाहर से आने वाले ट्रैफिक व व्यवस्था के लिए अपर्याप्त संसाधनों की वजह से गंभीर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे राज्य के बड़े औद्योगिक शहर लुधियाना के लिए ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान तैयार होगा। इसके साथ ही शहर के बीचों-बीच से गुजरते बुड्ढे नाले के दोनों किनारों को सड़क यातायात के लिए इस्तेमाल करने की योजना है ताकि ट्रैफिक का लोड डायवर्ट होकर कम हो सके। स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर द्वारा इस प्लान का जिक्र विधानसभा के दौरान भी किया जा चुका है।

इंडस्ट्रीज बढ़ने के साथ ही बढ़ती गई समस्या

लुधियाना पंजाब का इंडस्ट्रीयल हब है और कई दशक के दौरान न सिर्फ इस शहर में कारखाने व कारोबार बढ़ते गए, बल्कि उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर रोज लुधियाना में बाहर से लोग पहुंचते रहे हैं। अच्छी इनकम होने के साथ ही वाहनों की खरीद व इस्तेमाल भी बढ़ा, सड़कें बनाए जाने के बावजूद लंबे समय से लुधियाना ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या का शिकार बना हुआ है। चौराहों पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें दिन के सभी पहर लगी रहती हैं।

वाहन बढ़े मगर मुलाजिमों की संख्या घटी

साल दर साल लुधियाना में रहने वालों की संख्या के साथ-साथ वाहनों की संख्या भी बढ़ती गई है और कारोबार के सिलसिले में दूसरे शहरों से रोजाना लुधियाना का रुख करने वालों की भी। इस सारी ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए हालांकि पंजाब पुलिस द्वारा इंतजाम किया जाता है और ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक मुलाजिमों की तैनाती भी होती है, लेकिन ट्रैफिक मुलाजिमों की भारी कमी है। आलम यह है कि 2006 में शहर की ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए 175 पुलिस मुलाजिम मौजूद रहते थे, जोकि 17 वर्ष बाद भले ही वाहनों की संख्या कई गुणा बढ़ गई है, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल के लिए मौजूदा समय में मुलाजिमों की संख्या घटकर 150 ही रह गई है। ऐसे में ट्रैफिक को कंट्रोल करना नाकों चने चबाने जैसा है। 

समस्या निवारण के लिए ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान

विकराल होती समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ चर्चा के बाद स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर द्वारा लुधियाना सिटी ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान लागू करने को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सैंटर के साथ एम.ओ.यू. किया गया है। निज्जर के मुताबिक एम.सी. लुधियाना कमिश्नर शेना अग्रवाल उक्त इंस्टीट्यूट के साथ लगातार राबता कायम रखते हुए प्लान तैयार करवा रही हैं जिसमें न सिर्फ लुधियाना का ट्रैफिक मैनेज होगा, बल्कि रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर की खामियां दूर करके सड़कों को ट्रैफिक फ्लो के लिए सुखद और सुरक्षित बनाया जाएगा। 

42 चौराहों पर लगेंगे एडॉप्टिव इंटैलीजैंट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम

पंजाब सरकार द्वारा लुधियाना के लिए ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान तैयार करने के साथ-साथ लुधियाना के सबसे व्यस्त माने जाते 42 चौराहों पर एडॉप्टिव इंटैलीजैंट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाने की योजना है। इस सिस्टम के लगने पर ट्रैफिक सिगनल आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस के जरिए ज्यादा ट्रैफिक वाले रास्तों को ज्यादा समय के लिए ग्रीन लाइट देंगे ताकि जाम की स्थिति को कम से कम रखा जा सके। इसके साथ ही एमरजैंसी के लिए इन सिस्टम्स पर मैनुअल ओवरराइड का प्रावधान भी मौजूद रहेगा ताकि किसी आपात स्थिति के दौरान ट्रैफिक को मैनुअली चलाया जा सके। इसको ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान के फ्लो चार्ट के मुताबिक सेट किया जाएगा ताकि ट्रैफिक लोड को शहर की सड़कों पर कम से कम रखा जाए। इतना ही नहीं, बुड्ढा नाला के एक किनारे बनी हुई मौजूदा सड़क को और चौड़ा करने के साथ-साथ दूसरे किनारे पर भी सड़क बनाकर ट्रैफिक को डायवर्ट करके चौराहों पर पडऩे वाले ट्रैफिक लोड को कम करने की योजना है। वहीं, पक्खोवाल रोड पर आर.ओ.बी. व आर.यू.बी. के लिए अप्रोच रोड तैयार की जाएगी, जिससे जाम की स्थिति कम होगी। 

 डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, स्थानीय निकाय मंत्री, पंजाब ने कहा कि बड़े स्तर पर विचार-विमर्श के बाद ही यह कदम उठाया गया है। इससे शहर में रहने वालों और विभिन्न कार्यों से लुधियाना में आने वालों को बड़ी राहत मिलने लगेगी। मैनेजमैंट प्लान, अडॉप्टिव इंटैलीजैंट ट्रैफिक सिस्टम व नए रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट होने से ट्रैफिक का फ्लो कारगर तरीके से चलेगा। ट्रैफिक मुलाजिमों की संख्या बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बात की गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!