Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2025 08:03 PM

जिला पठानकोट में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण पठानकोट-डलहौजी राष्ट्रीय मार्ग के अधीन आते दुनेरा में लैंड स्लाइडिंग होने के चलते सड़क मार्ग धंस जाने पर यातायात प्रभावित हो गया है, जिसके मद्देनजऱ जिला प्रशासन पठानकोट की ओर से अगले आदेश तक इस सडक़...
पठानकोट (आदित्य,नीरज): जिला पठानकोट में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण पठानकोट-डलहौजी राष्ट्रीय मार्ग के अधीन आते दुनेरा में लैंड स्लाइडिंग होने के चलते सड़क मार्ग धंस जाने पर यातायात प्रभावित हो गया है, जिसके मद्देनजऱ जिला प्रशासन पठानकोट की ओर से अगले आदेश तक इस सडक़ को बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया है।
उक्त जानकारी अतिरिक्त जिला उपायुक्त (ज) हरदीप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पठानकोट-डलहौजी रोड के पास दुनेरा में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कल रात से यातायात बंद था। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के कारण इस सडक़ की मुरम्मत पैदल यात्रियों और छोटे वाहनों के लिए कर दी गई है, लेकिन इस सडक़ पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित सडक़ के दोनों ओर पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं ताकि जानमाल का कोई नुकसान न हो।