लुधियाना में फिर फिरौती के लिए आया धमकी भरा फोन, 5 लाख की मांग

Edited By Vatika,Updated: 21 Nov, 2023 03:01 PM

threatening call for ransom again in ludhiana

फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।

लुधियाना (ऋषि): थाना दुगरी की पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।  

जानकारी के अनुसार  शहर के फेज 3 शहीद करनेल सिंह नगर के रहने वाले अजय प्रकाश ने बताया कि गत 18 नवंबर सुबह 9.27 पर 5 लाख की फिरौती के लिए फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। अगले दिन आरोपी ने दोबारा फोन कर फिरौती के पैसे लेने की जगह बताकर फोन रख दिया।

इतना ही नहीं इसके एक दिन बाद फिर से आरोपी ने फोन कर धमकियां देते हुए फिरौती मांगी। फिर गत 20 नवंबर को कीज होटल के पास बुलाया, जहां पर पहले से उक्त आरोपी खड़े थे, जिन्होंने अजय प्रकाश नाम लेकर आवाज लगाई और पास आकर 2.50 लाख रुपए ले लिया। शिकायतकर्त्ता कार में बैठकर घर आ गया और पुलिस को इस पूरी घटना की शिकायत दी। जांच में पुलिस ने 2 आरोपियों गुरप्रीत सिंह, लखवीर सिंह को काबू कर लिया है जबकि एक फरार है। 
 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!