Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Aug, 2024 12:03 AM
शहर में लगातार जमा हो रहे कूड़ा कर्कट को देखते निगम कमिश्नर की तरफ से सभी ब्रांचों के अधिकारियों को सफाई के कार्यों में उतार दिया है, जिसके तहत अब बड़े अधिकारी कूड़े की व्यवस्था देखते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि नगर निगम कमिश्नर ने जो आज निर्देश...
जालंधर : शहर में लगातार जमा हो रहे कूड़ा कर्कट को देखते निगम कमिश्नर की तरफ से सभी ब्रांचों के अधिकारियों को सफाई के कार्यों में उतार दिया है, जिसके तहत अब बड़े अधिकारी कूड़े की व्यवस्था देखते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि नगर निगम कमिश्नर ने जो आज निर्देश जारी किए हैं उनमें शहर के 28 डंप स्थानों पर निगम के कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जानकारी अनुसार अब म्यूनिसिपल टाऊन प्लानर (एम.टी.पी.), असिस्टैंट टाऊन प्लानर (ए.टी.पी.) और बिल्डिंग इंस्पैक्टर अब कचरा उठाएंगे। इसके साथ ही कई इंजीनियरों को भी इस डयूटी में शामिल किया गया है। निगम कमिश्नर ने एम.टी.पी., ए.टी.पी. और इंस्पैक्टरों सहित एस.ई., सुपरिंटैंडैंट, एक्सियन, एस.डी.ओ., जेई सहित सभी ब्रांच के अधिकारियों को कचरा उठवाने की डयूटी लगा दी है।