Edited By Kamini,Updated: 16 Dec, 2024 07:10 PM
पंजाब में कल लंबा बिजली कट लगने की सूचना मिली है। कई इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली बंद रहेगी।
पंजाब डेस्क : पंजाब में कल लंबा बिजली कट लगने की सूचना मिली है। कई इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली बंद रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, एस.डी.ओ. पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड उप-संचालन कार्यालय, सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के हवाले से जारी एक बयान के माध्यम से जानकारी देते हुए जे.ई. संतोख सिंह जस्सेमाजरा ने बताया कि बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत जानी है।
इसके चलते 11 के.वी. नूरपुरबेदी फीडर से जुड़े सैनीमाजरा, नूरपुरबेदी और जेतेवाल (सिम्बलमाजरा) आदि गांवों की 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। बिजली बंद रहने का समय कम या अधिक भी हो सकता है। जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।
वहीं होशियारपुर के कई इलाकों में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 66 के. वी. सब-स्टेशन हरियाना से चलने वाली 11 के.वी. फीडर भूंगा यू.पी.एस. सुरक्षा के लिए पेड़ों की छंटाई करने के लिए 17 दिसंबर बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कोटली फीडर ए.पी. कंडी की सप्लाई भी प्रभावित होगी। यू.पी.एस. से चलते गांव भूंगा, फंवड़ा, कोटली कूटां अब्बोवाल, सोतला, जलोवाल, नूरपुर, दोलोवाल आदि गांवों के घरों की सप्लाई भी प्रभावित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here