Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Sep, 2025 07:46 PM

फिरोजपुर के अधीन आते इलाका गुरुहरसहाय में युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है।
गुरुहरसहाय (सुनील विक्की): फिरोजपुर के अधीन आते इलाका गुरुहरसहाय में युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने युवती को अपने साथ ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती से शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत पीड़ित युवती के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना गुरुहरसहाय के ए.एस.आई. खुशियां सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता युवती वासी सुन्दर वाले झुगे ने बताया कि वह 30 अगस्त 2025 को 11 बजे अपने मामा के घर से बिना बताए चोरी से तैयार होकर मलकीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी सुन्दर वाला झुगे के साथ पंजाब रोडवेज की बस पर बैठकर श्री अमृतसर साहिब चली गई थी और वहां पर वह मलकीत सिंह के साथ कमरे में ठहरी थी। पीड़िता ने बताया कि रात के समय मलकीत सिंह ने उसके साथ उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती से शारीरिक संबंध बनाए है। मामले की जांच कर रहे खुशीयां सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में मलकीत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।