Edited By Kamini,Updated: 29 Sep, 2025 02:13 PM

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशीपुर गांव से तोटा मोड़ तक मुख्य सड़क के दोनों किनारे पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और उनमें 6 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं।
दोरांगला (नंदा) : दोरांगला से गुरदासपुर होते हुए टोटा मोड़ तक मेन सड़क का 5 किलोमीटर का हिस्सा पिछले दिन आई बाढ़ के कारण पूरी तरह से तबाह हो गया है। सड़क के दोनों ओर बाढ़ के पानी के कटाव के कारण सड़क के दोनों किनारे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशीपुर गांव से तोटा मोड़ तक मुख्य सड़क के दोनों किनारे पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और उनमें 6 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं।
गांव हकीमपुर के सरपंच लखविंदर सिंह और गांव तलवंडी बाजवा के पूर्व सरपंच डॉ. दलबीर चंद ने बताया कि रात के समय जब चार पहिया वाहनों की तेज लाइटें दो पहिया वाहन चालकों की आंखों में पड़ती हैं, तो वे अपने तौर पर वाहन सड़क के किनारे खड़े करते हैं, लेकिन वे सड़क के किनारों न होने के कारण वाहन चालक अपने वाहन सहित 6 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर घर पहुंचते हैं।
इस बात को लेकर क्षेत्र के सभी निवासी बेहद चिंतित हैं। कि आगामी अक्टूबर के बाद सर्दी का कोहरा शुरू हो जाएगा, तब इस मेन सड़क के किनारे न होने के कारण गहरी गड्ढों में गिरकर राहगीर रोजाना दुर्घटनाओं का शिकार होंगे। समस्त क्षेत्रवासी जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग करते हैं कि दोरांगला से गुरदासपुर जाने वाले मेन सडक के किनारों पर बने 6 फुट गहरे गड्ढों को मिट्टी से भरवाया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here