Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Oct, 2023 09:41 PM

पंजाब नैशनल बैंक में मंगलवार दिन-दिहाड़े 2 अज्ञात शातिर महिलाओं ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाकर उससे एक लाख रुपए की नकदी पर अपना हाथ साफ करके फरार हो गई।
गढ़दीवाला : पंजाब नैशनल बैंक में मंगलवार दिन-दिहाड़े 2 अज्ञात शातिर महिलाओं ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाकर उससे एक लाख रुपए की नकदी पर अपना हाथ साफ करके फरार हो गई। इन शातिर महिलाओं ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब बैंक में काफी भीड़ थी और बुजुर्ग कैश काऊंटर से एक लाख रुपए निकलवा कर पॉलीथीन में डालकर दूसरे काऊंटर पर बैंक की कॉपी पर एंट्री करवा रहा था। तभी दोनों महिलाओं ने बुजुर्ग के हाथ में पकड़े रुपए के पॉलीथीन को बड़ी होशियारी से ब्लेड से काट दिया और उसमें से 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गई।
वारदात के बाद बैंक में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इन महिलाओं की बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में तस्वीर भी कैद हुई है, जिनकी गतिविधियों को देखकर इस वारदात को अंजाम देने का शक जहर किया जा रहा है। वारदात के समय बैंक में कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। इस संबंधी रिटायर्ड अध्यापक गुरमीत सिंह निवासी जैन कालोनी वार्ड नंबर 1 ने बताया कि वह मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब पंजाब नैशनल बैंक से एक लाख रुपए निकलवाने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि कैश काऊंटर से रुपए निकालने के बाद जब वह दूसरे काऊंटर पर बैंक की कॉपी पर एंट्री करवाकर बाहर आया तो पॉलीथीन का लिफाफा कटा हुआ था और उसमें से एक लाख रुपए गायब थे। उन्होंने तुरंत बैंक के अधिकारियों और पुलिस को इस घटना के बारे में बताया।
एस.एच.ओ. मलकीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जब बैंक अधिकारियों के साथ सी.सी.टी.वी.कैमरों को चैक किया गया। वारदात के बाद बैंक से निकलते समय इन महिलाओं की तेजी से भागने की तस्वीर भी कैद हुई है।