दीवाली की रात को हुई गोलीबारी का मामला, अभी भी इलाके में दहशत का माहौल

Edited By Urmila,Updated: 06 Dec, 2023 01:42 PM

the case of shooting on diwali night

एक तरफ जहां 12 नवम्बर को दीवाली वाली रात त्यौहार को लेकर उक्त इलाके के लोगों द्वारा पूरे बाजार व गलियों में देर रात तक जश्न मनाए जा रहे थे।

अमृतसर  : दीवाली वाली रात थाना डी डिविजन के अंतर्गत आते इलाके कटरा दूलो स्थित चाय वाली गली में जुए के दौरान 2 गुटों में जमकर चली गोलाबारी के मामले में अब भी पूरे क्षेत्र में दशहत का माहौल है। पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जुआ लूटने को लेकर मामला घटित हुआ था। अब भी क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं और पूरा इलाका दशहत के साय में है। इसका कारण यह है कि कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और ये वांछित आरोपी स्थानीय निवासियों ने उक्त इलाके में सरेआम घूमते फिर रहे हैं।

बता दें कि 12 नवम्बर को दीवाली वाली रात के 1:30 बजे के लगभग अचानक ही दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी होने से पूरा इलाके में सनसनी फैल गई थी। अब इस प्रकरण को लेकर 21-22 दिन गुजर गए हैं, परंतु सारे इलाके में अब भी दशहत फैली है और लोग शाम ढलते ही तुरंत अपने घरों में दूबक जाते हैं।

क्या था मामला

एक तरफ जहां 12 नवम्बर को दीवाली वाली रात त्यौहार को लेकर उक्त इलाके के लोगों द्वारा पूरे बाजार व गलियों में देर रात तक जश्न मनाए जा रहे थे और पटाखे चलाकर कई लोग घरों में बैठे ही थे तो इसी दौरान ही तड़ातड़ चली गोलियों की आवाज से सारा इलाका कांप गया था। दिन-रात व्यस्त रहने वाले उक्त इलाके में उसी वक्त कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया था और लोगों ने तुरंत ही अपने घरों को ताले लगाकर अपने आपकों घरों में कैद कर लिया था। उस दौरान दोनों गुटों के बीच 20-25 गोलियां चली थी और इसी गोलीबारी में एक व्यक्ति अरुण निवासी गांव पडौरी वडैच की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी और तीन लोग मनप्रीत सिंह, रमनदीप व अजुर्न गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस का कहना था कि ये सारा मामला जुआ को लूटने के कारण घटित हुआ था और दोनों गुटों ( गैगस्टर शमशेर सिंह उर्फ शेरा तथा लाड़ी गुज्जरपुरा) के बीच आपसी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। वहीं लोगों का कहना है कि घटना वाले दिन ही पूरे इलाके में ये बात दिन के समय ही फैल चुकी थी कि उक्त जगह पर काफी बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है, जहां पर ये घटना घटी है। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों का आरोपी बनाया है।

अब भी सरेआम घूम रहे हैं कई आरोपी

इस मामले को लेकर पुलिस ने पहले तो काफी प्रयास किया और मामले के कुछ आरोपियों को गिरफतार भी किया है, परंतु स्थानीय लोग इसे नाकाफी ही समझ रहे है। स्थानीय कई लोगों का कहना है कि उक्त मामले के कुछ आरोपी अभी भी उक्त इलाके में सरेआम घूमते है और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी उनको पकड़ नहीं रही है। कुछेक लोगों ने अपना नाम न छापने की तर्ज पर बताया कि जो आरोपी खुलेआम घूम रहे है, उनके सिर पर भाजपा के कुछ नेताओं का हाथ है। इसके चलते पुलिस बाहर सरेआम घूम रहे आरोपियों पर हाथ नहीं डाल रही है। कई स्थानीय लोगों का तो दबेस्वर में जहां तक आरोप है कि उक्त बाजार में एक ब्यूटी पार्लर है, जहां पर आरोपी सरेआम आते-जाते रहते है और वहीं पर आरोपियों को पनाह दी जा रही है और सबंधित थाने की पुलिस भी इससे भली-भांति अवगत है, परंतु राजनेताओं के हाथ होने के चलते पुलिस उक्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का

इस संबंध में थाना-डी डिविजन के इंचार्ज इंस्पैक्टर सरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इस मामले को लेकर अब तक 11 गिरफ्तारियां हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार से कोई पक्षपात नहीं हो रहा है और अगर किसी को भी आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी है तो पुलिस को सहयोग करे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उक्त मामले के बाकी के भी सारे आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!