The Burning Car: बीच सड़क गाड़ी बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी

Edited By Vatika,Updated: 09 Jun, 2025 10:56 AM

the burning car

अगर लोगों ने समय रहते साहस और सूझबूझ न दिखाई होती, तो यह हादसा और भी भयानक हो सकता था।

बठिंडा (विजय वर्मा): अमरीक सिंह रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे चालक पवन कुमार झुलस गए, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सुझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 9 बजे, कार के इंजन से पहले धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। कार में बैठे 55 वर्षीय प्रताप नगर निवासी पवन कुमार जब बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें कार से बाहर निकाला और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायल चालक को सहारा जनसेवा की एंबुलेंस सेवा द्वारा सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में गर्मी और शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, हालांकि फायर ब्रिगेड ने जांच शुरू कर दी है। अगर लोगों ने समय रहते साहस और सूझबूझ न दिखाई होती, तो यह हादसा और भी भयानक हो सकता था। पवन कुमार का इलाज जारी है, और परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!