सुखबीर बादल का बड़ा बयान, कहा - 'खेती कानून बनाने में कैप्टन का सबसे बड़ा हाथ'

Edited By Tania pathak,Updated: 15 Dec, 2020 04:36 PM

sukhbir badal said   captain s biggest hand in making farming law

सुखबीर बादल के मुताबिक कानूनों को बनाने में सबसे बड़ा हाथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का है।

बठिंडा (कुनाल बांसल): आज बठिंडा में सुखबीर सिंह बादल की तरफ से नगर निगम चयन के मद्देनजर करीब 50 परिवार शिरोमणि अकाली दल में शामिल करवाया गया, जिसमें दो कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व काऊंसलर भी शामिल थे। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद किसान नहीं हैं इसलिए वह किसान की भावनाओं को नहीं समझ रहे। सुखबीर बादल ने कहा कि भाजपा टुकड़े -टुकड़े करने वाली गैंग है पहले हिंदु और मुसलमानों के आपस में टुकड़े करवाए और अब सिक्खों को तोड़ना चाहती है जो शिरोमणी अकाली दल पार्टी कभी नहीं होने देगी।

सुखबीर बादल के मुताबिक कानूनों को बनाने में सबसे बड़ा हाथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का है। सुखबीर बादल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार किसानों की मांगे मानने के लिए तैयार हैं तो खेती कानून को रद्द क्यों नहीं कर देती। सुखबीर बादल ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल ने जब केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया था उस समय सबसे अधिक बधाई भाजपा के सांसदों ने ही अकाली दल को दी थी, क्योंकि जो भाजपा नेता खेती कानून के साथ जुड़े हुए हैं, वह इस समय चुप बैठे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग करनी चाहिए जो खेती और जमीनी हकीकत के साथ जुड़े हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!