Edited By Vatika,Updated: 29 May, 2021 06:21 PM

संदौड़ के पास के गांव कुठाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
संगरूर: संदौड़ के पास के गांव कुठाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंजाब के मलेरकोटला जिले मेें कल देर रात एक परिवार की महिला ,उसकी बेटी तथा मां ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली ।
जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने आज यहां बताया कि यह घटना रात की है जिसका पता सुबह चला। मृतकों की पहचान बेटी अमनजोत कौर ,विधवा महिला सुखविंदर कौर और उसकी मां की गुरमेल कौर के रूप में की गई है। आत्महत्या के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा । तीनों के शवों का पोस्टर्माटम करा दिया गया है । बताया जाता है कि परिवार में कोई पुरूष न होने के कारण आर्थिक तंगी के हालात थे जिससे परेशान होकर इन्होंने यह जघन्य कदम उठाया ।