Edited By Kamini,Updated: 23 Apr, 2025 06:46 PM

पंजाब हुई मुठभेड़ मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब हुई मुठभेड़ मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुल्तानपुर लोधी के नजदीकी कस्बे लोहियां खास के गांव कुतबीवाल में पहुंची सीआईए टीम और नशा तस्करों के बीच कल गोलीबारी हुई। इस बीच कुतबीवाल के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की हत्या की खबर मिली, जबकि पुलिस ने लवप्रीत सिंह उर्फ लाभा और रोहित उर्फ रोही को हेरोइन व हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।
उधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने बताया था कि सीबीआई की आईए टीम को गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए थाना लोहियां के गांव कुतबीवाल में भेजा गया था। यह टीम गांव कुतबीवाल (थाना लोहियां) में छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान टीम ने 3 संदिग्धों की जांच की। जब पुलिस अधिकारी उनकी जांच कर रहे थे, तो गुरप्रीत उर्फ गोपी ने एएसआई मंदीप सिंह गोना पर अपनी बंदूक तान दी, जिसके कारण उनमें हाथापाई हो गई।
इस बातचीत के दौरान गुरप्रीत गोपी ने ASI मनदीप सिंह उर्फ गोना पर गोली चलाई। इस दौरान ASI ने फुर्ती दिखाते हुए मनदीप सिंह को नीचे बैठ गया और असुरक्षित महसूस करते हुए गोली चला दी जोकि गुरप्रीत उर्फ गोपी को लगी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, मृतक गुरप्रीत सिंह गोपी के परिजन इस मामले को लेकर मीडिया के सामने आ गए हैं।
जानकारी देते हुए उसके भाई जशनप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी कुतबीवाल ने पुलिस कार्रवाई को महज धौंसपट्टी बताया है तथा मुठभेड़ को भी फर्जी मुठभेड़ बताया है। मृतक गुरप्रीत के छोटे भाई जसप्रीत सिंह ने बताया कि मेरा भाई और उसके साथी मोटरसाइकिल पर गांव में मौजूद थे और गेहूं की कटाई कर रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज आती है, जिसके बाद हमें पता चलता है कि गांव में पुलिस आ गई है और पुलिस उन्हें वहां से ले जाती है। शाम 6.30 बजे हमें सूचना मिली कि गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई है। परिवार को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि गुरप्रीत सिंह को गांव में ही गोली मारी गई या किसी अन्य स्थान पर ले जाकर गोली मारी गई। पुलिस द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं, उनके पास किसी भी प्रकार का हथियार नहीं था, न ही उनके खिलाफ पहले कोई नशा तस्करी का मामला दर्ज था। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध किया कि वह ऐसी झूठी कार्रवाई से बचें, ताकि मां के बेटे फर्जी पुलिस मुठभेड़ों का शिकार न बनें।
इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ रोही पुत्र रामपाल निवासी गांव मंडाला, थाना लोहियां खास (जालंधर) और लवप्रीत सिंह उर्फ लाभा पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गांव कुतबीवाल, थाना लोहियां खास (जालंधर) को गिरफ्तार कर लिया। उक्त तीनों व्यक्तियों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक 30 बोर पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और 1 खोखा भी बरामद किया है। गुरप्रीत के भाई जसप्रीत ने कहा कि पंजाब का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है, जिसके कारण पंजाब का युवा अब पंजाब में नहीं रहना चाहता। उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here