Edited By Vatika,Updated: 09 Jan, 2023 01:01 PM

हादसे दौरान ड्राइवर ने शराब पी हुई थी।
मोगाः मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव खोटे नजदीक एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार 26 वर्षीय नौजवान सतनाम सिंह की मौत हो गई। हादसे दौरान ड्राइवर ने शराब पी हुई थी।
मृतक नौजवान सतनाम सिंह 5 बहनों का इकलौता भाई था और गत शाम वह अपनी बहन को ही लोहड़ी देकर वापिस अपने गांव आ रहा था पर रास्ते में ही उसके साथ यह भयानक हादसा हो गया। नौजवान बेटे की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी तरफ पुलिस ने कार ड्राइवर को काबू कर लिया है और सतनाम सिंह की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। कार चालक ने भी माना है कि उसने शराब पी हुई थी। उधर पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।