हाय ओ रब्बा! छोटे से मासूम पर इतना कहर, खबर पढ़ आपकी आंखों से भी छलक जाएंगे आंसू

Edited By Urmila,Updated: 04 Feb, 2025 11:18 AM

so much torture on innocent

पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला पर 10 साल के बच्चे के साथ जघन्य अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है।

पटियाला : पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला पर 10 साल के बच्चे के साथ जघन्य अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना ने सभी को दिल झिंझोड़ कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला 10 वर्षीय मासूम बच्चे से घर का काम करवाती थी तथा उसने घर में 2 कुत्तों की देखभाल के लिए भी उसी बच्चे की ड्यूटी लगाई हुई थी। इतना ही नहीं, उस मासूम बच्चे को इन कुत्तों के बीच रखा जाता था।  बच्चे को बेल्टों के साथ पीटा जाता था। उसके चेहरे, हाथों और बाजुओं पर गर्म प्रेस लगाई जाती थी। उसके सिर पर चोट लगने के कारण उसके कान से खून निकल रहा था। एक पड़ोसी ने इसकी सूचना एक समाजसेवी संस्था को दी, जिसने बच्चे को उनके चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया।

उक्त महिला के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच के लिए एक एस.आई.टी. गठित की गई।  इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सजा की मांग की जा रही है। इस बीच, पंजाब बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने पटियाला के ऋषि कॉलोनी में 10 वर्षीय बच्चे के साथ हुई दरिंदगी के बारे में विभिन्न चैनलों पर प्रसारित हो रही खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि बच्चे का सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में उन्होंने बच्चे से मुलाकात की और उसका हालचाल पूछा।  

उन्होंने जिला प्रशासनिक परिसर में डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव और एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह ने बैठक कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ संयुक्त निदेशक राजविन्दर सिंह गिल भी उपस्थित थे।

चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने 10 वर्षीय बच्चे पर गर्म प्रेस लगाकर किए गए अमानवीय यातना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि आयोग ऐसे मामलों से सख्ती से निपटेगा। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और पुलिस से कहा कि किसी भी दोषी को न बख्शा जाए।

उन्होंने आगे कहा कि आयोग ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों को मिसाली सजा सुनिश्चित की जाएगी। पीड़ित बच्चे से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और जहां बच्चे का इलाज कराया गया है, वहीं मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अवसर पर ए.डी.सी. ईशा सिंघल, डी.एस.पी. मनोज गोरसी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. शाइना कपूर, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप सिंह भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!