Edited By Urmila,Updated: 23 Apr, 2025 05:34 PM

बनूड़ पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना बनूड़ के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाना बनूड़ में शिकायत दर्ज कराई है।
बनूड़ (गुरपाल): बनूड़ पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना बनूड़ के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाना बनूड़ में शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक पिछले चार साल से उसकी नाबालिग बेटी के साथ दोस्ती था। उस युवक ने 20 अप्रैल को शाम 5 बजे उसकी बेटी को अपने घर के ऊपर अटारी पर बुलाया और उससे पूछने लगा कि वह दूसरे लड़कों को क्यों देख रही है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की तथा उसकी इच्छा के विरुद्ध अटारी में उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने उसे छत पर बांध दिया और चला गया। कुछ देर बाद उसकी बेटी ने उसे फोन किया और वह उसे वहां से निकालकर इलाज के लिए बनूड़ के सरकारी अस्पताल ले गई। थाना प्रमुख ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर जांच अधिकारी ए.एस.आई. हरदेव सिंह ने आरोपियों के खिलाफ धारा 64(1), 127(2), 115(2), 351(3) बी.एन.एस., 4 पोस्को चिल्ड्रन एक्ट अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here