Edited By Kalash,Updated: 13 Aug, 2024 03:36 PM
डेराबस्सी हैबतपुर रोड पर गुलमोहर सिटी अपार्टमेंट के सामने एक केमिस्ट की दुकान से मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरे दिनदहाड़े एक महिला दुकानदार से गले की चेन, अंगूठी और 2 चूड़ियां लूटकर फरार हो गए।
डेराबस्सी : डेराबस्सी हैबतपुर रोड पर गुलमोहर सिटी अपार्टमेंट के सामने एक केमिस्ट की दुकान से मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरे दिनदहाड़े एक महिला दुकानदार से गले की चेन, अंगूठी और 2 चूड़ियां लूटकर फरार हो गए। गहने छीनने के बाद दोनों तेजी से डेराबस्सी की ओर भाग गए। डेराबस्सी पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज को चैक कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार यह घटना हैबतपुर रोड पर गुलमोहर सिटी के सामने स्थित ग्रेस मेडिकल हॉल की दुकान में दोपहर करीब 2.30 बजे हुई। यह दुकान 34 वर्षीय दीपिका पत्नी रोहित निवासी पंजाबी बाग डेराबस्सी चला रही है। पुलिस को दिए अपने बयान में दीपिका ने बताया कि पगड़ी पहने एक युवक बाइक पर उसके पास आया था। उसने अंदर जाकर इंजेक्शन के लिए सिरिंज मांग की पर उसने सिरिंज देने से इनकार कर दिया। वह हैबतपुर की ओर चला गया। करीब 5 मिनट बाद वह एक और युवक के साथ आया। दोनों मोटरसाइकिलें बाहर खड़ी कर अंदर घुस गए।
जैसे ही वह आया उसने झपट कर उसके गले की चेन छीन ली और उसके दोनों हाथ पकड़ सोने की चूड़ियां और अंगूठी निकाल ली। इस दौरान युवक मोटरसाइकिल पर आभूषण लेकर डेराबस्सी की ओर भाग गए। फरार होने के दौरान लुटेरे की पेंसिल और बिजली के तारों को छीलने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कटर मौके पर गिर गया। उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पता चलने के बाद डेराबस्सी का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे डी.एस.पी. अजीत पाल, डेराबस्सी थाने के इंचार्ज मनदीप सिंह और मुबारकपुर चौकी प्रभारी सतनाम सिंह भी मौके पर पहुंचे और सी.सी.टी.वी. फुटेज सहित मौके का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही लूटेरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल दीपिका की शिकायत पर मुबारकपुर पुलिस ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here