Edited By Tania pathak,Updated: 06 Jun, 2021 12:04 PM

ऑपरेशन ब्लू स्टार जिसे घल्लूघारा दिवस के रूप में मनाया जाता है, की बरसी पर अमृतसर में माहौल गर्म होता जा रहा है।...
अमृतसर (सरबजीत): ऑपरेशन ब्लू स्टार जिसे घल्लूघारा दिवस के रूप में मनाया जाता है, की बरसी पर अमृतसर में माहौल गर्म होता जा रहा है। इस दौरान श्री हरमंदिर साहिब अकाल तख़्त साहब के समक्ष अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए।
इस दौरान जत्थेबंदियों की तरफ से खालिस्तान बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई। इस मौके पर कौम के नाम पर श्री अकाल तख़्त के जत्थेदार की तरफ से संदेश पढ़ा गया। घालुघरा दिवस के मौके पर हरमंदिर साहिब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। इस दौरान भाई जरनैल सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here