Edited By Kamini,Updated: 15 Jan, 2022 10:41 PM

आज घोषित की गई सूची में लुधियाना सैंट्रल, पश्चिमी, पूर्वी, उतरी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने सीटिंग विधायकों ........
लुधियाना (गुप्ता): आज घोषित की गई सूची में लुधियाना सैंट्रल, पश्चिमी, पूर्वी, उतरी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने सीटिंग विधायकों पर ही भरोसा व्यक्त करते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है लेकिन इस बार के चुनाव में इन सीटिंग विधायको के लिए जीत की राह इतनी आसान नही है। एक तरफ जहां इन विधायको को एंटी इनकम्बेंसी का सामना करना पड़ेगा वहीं पार्टी से जुदा होकर आम आदमी पार्टी में जा चुके नेताओं से भी सामना होगा।
लुधियाना सैंट्रल विधानसभा हल्कें में कभी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे अशोक पराशर पप्पी इन दिनों आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक रहे है जिससे कांग्रेस की परेशानियां बढ़ सकती है। भाजपा से गठबंधन टूटने के पश्चात अकाली दल के उम्मीदवार के भी चुनाव मैदान में आ जाने से इस हल्कें में कांग्रेस को सिख वोटे लेने के लिए भी जदोजहद करनी पडेगी। लुधियाना उत्तरी विधानसभा हल्कें में राकेश पांडे 6 बार विधायक रहे है। इस सीट पर केवल भाजपा के हरीश बेदी से एक बार वे चुनाव हारे है क्योकि उस समय कांग्रेस के बागी मदन लाल बग्गा आजाद रूप से मैदान में थे। इस बार स्थितियां बेहद विपरीत है जहां मदन लाल बग्गा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार है वहीं भाजपा छोड़कर अकाली दल में गए पूर्व डिप्टी मेयर आर.डी शर्मा भी अकाली दल बसपा की टिकट पर चुनाव मैदान में है। पांडे को पार्टी के अंदर से भी चुनौतियां मिल रही है एंटी इनकम्बेंसी का भी उन्हें सामना करना पडेगा।
लुधियाना पश्चिमी विधानसभा हल्कें में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू पर विपक्ष भ्रष्टाचार को लेकर तीखे हमले कर रहा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके है और पार्टी को लगातार चुनौतियां दे रहे है। लुधियाना पूर्वी विधानसभा में विधायक संजय तलवाड़ पर भी विपक्ष तीखे हमले कर रहा है उनसे 4 हजार करोड़ रूपये के विकास कार्य कराने के लिए सवाल पूछे जा रहे है। इस विधानसभा हल्कें कांग्रेस छोडकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भोला ग्रेवाल भी कांग्रेस विधायक को कड़ी चुनौती देगें। भारतीय जनता पार्टी भी इस विधानसभा हल्कें में इस बार बेहद सक्रिय है, भाजपा से निपटने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस विधायक को उठानी होगी इसलिए जीत की डगर इतनी आसान नही होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here