धर्मांतरण: सिख पुलिस अधिकारी ने ‘पास्टर’ की भांति दरबार साहिब परिसर में की झाड़फूंक, SGPC ने आंखें मूंदीं

Edited By Vatika,Updated: 31 Aug, 2023 03:21 PM

sikh police officer performs exorcism in darbar sahib complex like pastor

इंतजार करेंगे कि कब ईसाई हमारे संस्थानों और गुरुद्वारों पर कब्जा कर लें?’

जालंधर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर 2 वीडियो डाली हैं जिनमें पंजाब पुलिस की वर्दी में 2 सिख अधिकारी किसी ईसाई पास्टर की भांति गरीब व्यक्तियों पर से बुरी आत्मा को भगाने के लिए झाड़-फूंक करते दिख रहे हैं।  

भाजपा नेता ने कहा कि सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि एक मामले में तो दिन-दिहाड़े यह काम ठीक अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब के परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से ‘पास्टर’ बना एक पुलिस अधिकारी अमृतसर के ग्राम महल में एक चर्च का पादरी बताया जा रहा है। भाजपा नेता ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या शिरोमणि कमेटी किसी ‘ला ला लैंड’ (कल्पना लोक) में रह रही है, जो वह सरेआम चल रहे इस ‘धंधे’ को अनदेखा कर रही है।

उन्होंने शिरोमणि कमेटी से यह सवाल भी किया कि वह ईसाई धर्मांतरण के विरुद्ध पूरी ताकत झोंकने से क्यों डरी हुई है। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या सुखबीर सिंह बादल के कार्यालय के दबाव में उसने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है क्योंकि ईसाई पंजाब की जनसंख्या का 20 प्रतिशत हैं और वे चुनावी लड़ाई में मायने रखते हैं। भाजपा नेता ने पूछा-‘‘क्या हम इसे एक हारी हुई लड़ाई के रूप में लेंगे और इंतजार करेंगे कि कब ईसाई हमारे संस्थानों और गुरुद्वारों पर कब्जा कर लें?’

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!