'दिड़बा शो' से जुड़ा विवाद फिर सुर्खियों में, सिद्धू मूसेवाला की नई एल्बम 'टेक नोट्स' ने खोले पुराने राज

Edited By Urmila,Updated: 15 Jun, 2025 03:16 PM

sidhu moosewala new album take notes reveals old secrets

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर हलचल में है। पांच साल पहले संगरूर जिले के दिड़बा में हुए मशहूर शो से जुड़ा विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

पंजाब डेस्क: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर हलचल में है। पांच साल पहले संगरूर जिले के दिड़बा में हुए मशहूर शो से जुड़ा विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार इसकी वजह बनी है दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की नई एल्बम 'टेक नोट्स', जिसे उनके पिता बलकौर सिंह ने 11 जून को रिलीज किया। एल्बम के एक गीत में सिद्धू मूसेवाला ने दिड़बा शो का ज़िक्र करते हुए बताया है कि उस कार्यक्रम के बाद उन्हें कई कलाकारों और गैंगस्टरों से धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। मूसेवाला के मुताबिक, यही शो उनकी कई लोगों से रंजिश की वजह बना।

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भी दिड़बा शो का जिक्र सामने आया था। कहा गया कि इस शो में परफॉर्मेंस को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मूसेवाला से नाराज़ था। यह विवाद बाद में गहरी रंजिश में बदल गया। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिड़बा शो के बाद मूसेवाला और एक अन्य मशहूर पंजाबी सिंगर के बीच भी मनमुटाव हो गया था। हालांकि, सिद्धू ने कभी सार्वजनिक रूप से उस सिंगर का नाम नहीं लिया। एल्बम 'टेक नोट्स' के ज़रिए सिद्धू मूसेवाला की आवाज़ एक बार फिर उनके फैंस तक पहुंची है, लेकिन इसके साथ ही उन घटनाओं की परतें भी खुलने लगी हैं, जिनका ज़िक्र पहले केवल अफवाहों में होता था।

पंजाब के संगरूर जिले का छोटा सा गांव दिड़बा, एक बार फिर सुर्खियों में है। यह वही जगह है जहां फरवरी 2020 में हुए कबड्डी टूर्नामेंट के दिड़बा शो ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और गैंगस्टर वर्ल्ड के बीच टकराव की नई पटकथा लिखी थी। अब, सिद्धू मूसेवाला की नई एल्बम 'टेक नोट्स' में उस घटनाक्रम का ज़िक्र आने के बाद पुराने जख्म फिर से उभर आए हैं। दिड़बा गांव में हर साल पारंपरिक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होता है, जिसमें पंजाब के बड़े कलाकार परफॉर्म करते हैं। साल 2020 के शो में पहली बार मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला को बुलाया गया था। उस समय मूसेवाला का करियर शिखर पर था और उनके गाने लगातार हिट हो रहे थे।

 माना जाता है कि जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सिद्धू के इस शो में शामिल होने की खबर मिली, तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। लॉरेंस का दावा था कि यह शो उनकी विरोधी बंबीहा गैंग द्वारा आयोजित किया जा रहा है और सिद्धू की मौजूदगी से बंबीहा गैंग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं लॉरेंस के दबाव के बावजूद सिद्धू मूसेवाला ने शो में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर साफ शब्दों में कहा, "मैं किसी के कहने पर अपना शो नहीं छोड़ सकता, चाहे कुछ भी हो जाए।" इस बयान के बाद मूसेवाला ने दिड़बा शो में हिस्सा लिया और परफॉर्म किया। माना जाता है कि लॉरेंस और सिद्धू मूसेवाला के बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई। यह टकराव धीरे-धीरे इतना गहरा गया कि 29 मई 2022 को मूसेवाला की हत्या कर दी गई। उस हत्या की साजिश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम प्रमुख रूप से सामने आया।

sidhu moosewala

एल्बम 'टेक नोट्स' ने खोले पुराने पन्ने

11 जून 2025 को मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा जारी एल्बम 'टेक नोट्स' के एक गाने में दिड़बा शो का स्पष्ट ज़िक्र किया गया है, जिसमें मूसेवाला ने बताया है कि इस शो के बाद उन्हें धमकियां मिलने लगी थीं और यहीं से उनकी जिंदगी में तनाव की शुरुआत हुई।  फरवरी 2020 में हुए दिड़बा शो के बाद जहां सिद्धू मूसेवाला की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया था, वहीं यह शो उनके लिए कई नई दुश्मनियों की शुरुआत भी बन गया। शो के ठीक बाद सिद्धू मूसेवाला सोशल मीडिया पर लाइव आए और उन्होंने खुलकर उन धमकियों और दबावों का ज़िक्र किया, जिनका सामना वे कर रहे थे।

लाइव में मूसेवाला ने बताया, "मुझे जान से मारने की धमकियों भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। मगर मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। मुझे जितना छेड़ोगे, मैं उतना ही बड़ा प्रहार करूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों को यह गलतफहमी हो गई थी कि वह डर गए हैं, लेकिन वह ऐसा इंसान नहीं हैं। मूसेवाला ने आगे कहा, "मुझे फोन करवाए गए। न मैं फोन से डरा हूं, न ही आगे डरूंगा। सिर पर बाल सफेद हो चुके हैं, लेकिन अक्ल नहीं आई। जब जूते पड़ेंगे, तब कोई नहीं बचाएगा।" उन्होंने कुछ लोगों पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया, "किसी के पर्सनल नंबर से फोन करवाना दलालों का काम होता है। ऐसा मैं भी करवा सकता हूं, मगर मैंने कभी किसी को यूं परेशान नहीं किया।"

गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया, जो कथित रूप से दिड़बा शो को लेकर मूसेवाला से नाराज़ था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर चर्चाओं का दौर अभी थमा नहीं है। हाल ही में निजी चैनल में डॉक्यूमेंट्री में कनाडाई पत्रकार ने उस इंटरव्यू का हवाला दिया, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दिड़बा शो को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वजह बताया था। बराड़ के मुताबिक, इसी शो ने मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई के बीच की दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया।

गोल्डी बराड़ ने दावा किया कि शो से पहले तक सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई के बीच संबंध अच्छे थे। दोनों एक-दूसरे को जानते थे और सम्मान करते थे। लेकिन फरवरी 2020 में हुए दिड़बा कबड्डी टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस को लेकर पूरा मामला पलट गया। गोल्डी के अनुसार, दिड़बा शो का आयोजन लॉरेंस के विरोधी बंबीहा गुट के अहम सदस्य  द्वारा किया गया था। इसलिए लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला से कहा कि वह इस शो का हिस्सा न बनें  लेकिन सिद्धू ने यह चेतावनी नज़रअंदाज़ करते हुए स्टेज साझा किया। गोल्डी बराड़ के मुताबिक, सिद्धू का शो में जाना लॉरेंस गैंग के लिए सीधा अपमान था। उन्होंने कहा, "हमने सिद्धू को मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। शो के बाद उससे नाराजगी इतनी बढ़ गई कि दुश्मनी की शुरुआत हो गई।"

शो के बाद सिद्धू ने एक लाइव वीडियो में कहा था कि वह किसी से डरता नहीं और धमकियों के बावजूद शो करेगा। गोल्डी ने बताया कि उस वीडियो के बाद लॉरेंस गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की रेकी शुरू कर दी थी, यानी उनकी गतिविधियों पर नज़र रखनी शुरू कर दी गई थी। गोल्डी बराड़ ने और भी गंभीर आरोप लगाए। उनके मुताबिक, मूसेवाला बंबीहा ग्रुप को प्रमोट करने लगा था, जो लॉरेंस गैंग का सीधा दुश्मन था। कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन सिद्धू नहीं माना। "अंत में उसे मारना पड़ा, हमारे पास और कोई चारा नहीं बचा था," ऐसा बराड़ ने कथित तौर पर कहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!