Edited By Vatika,Updated: 30 Jun, 2021 11:45 AM

कांग्रेस के कलह के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की गई है।
नई दिल्ली /चंडीगढ़: कांग्रेस के कलह के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की गई है। उक्त जानकारी नवजोत सिद्धू की तरफ से सोशल मीडिया पर दी गई है। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर सांझी करते हुए बताया कि उनकी प्रियंका के साथ एक लम्बी मीटिंग हुई है। सिद्धू की राहुल गांधी के साथ मुलाकात होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस अभी भी बरकार है।
दरअसल, खबरें थे कि हाईकमान की तरफ से नवजोत सिद्धू को दिल्ली बुलाया गया था, इस पर सिद्धू कल मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना भी हुए और वहां समय पर पहुंच गए थे। हर किसी की नज़र इन दोनों नेताओं की मीटिंग पर लगी हुई थीं। इस दौरान तब राजनीतिक हलकों में और खलबली मच गई, जब शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कह दिया कि उनका आज नवजोत सिद्धू को मिलने का कोई प्रोग्राम नहीं था और न ही आज के लिए कोई मीटिंग तय हुई थी।
फ़िलहाल अब जब सिद्धू की मुलाकात प्रियंका गांधी के साथ हुई है तो ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी के द्वारा नवजोत और राहुल गांधी के बीच मीटिंग का सबब बन सकता है।