Edited By Kamini,Updated: 17 Aug, 2024 04:32 PM

एक किराना दुकानदार एक लॉटरी विक्रेता द्वारा जबरन बेचे गए टिकट के बाद लखपति बन गया।
डेराबस्सी : डेराबस्सी में एक किराना दुकानदार एक लॉटरी विक्रेता द्वारा जबरन बेचे गए टिकट के बाद लखपति बन गया। दुकानदार चंदन ने पहली बार लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिंदगी में पहली बार खरीदी लॉटरी का 2 लाख 25 हजार रुपए का ईनाम जीतकर दुकानदार चंदन बेहद खुश हैं। सूचना देने वाले चंदन सूद पुत्र भूपिंदर सूद ने बताया कि उसकी कॉलेज रोड पर किराना की दुकान है। 15 अगस्त को, जब वह अपनी दुकान पर जा रहा था, तो उसके परिचित दोस्त हैप्पी, जो कि एक लॉटरी विक्रेता है, ने उसे रोका और उसे नागालैंड स्टेट डियर लॉटरी की आखिरी बची हुई प्रति खरीदने के लिए कहा, जिससे उसने इनकार कर दिया।
लेकिन उसने आखिरी टिकट की कॉपी उसे यह कहते हुए जबरदस्ती बेच दी कि यह तुम्हारे लिए है। चंदन सूद ने बताया कि कॉपी में 6 रुपए की 25 लॉटरी थीं, जिनका ड्रॉ 16 अगस्त को रात 8 बजे निकला। चंदन ने बताया कि उसे प्रति लॉटरी 9 हजार रुपए के हिसाब से 2 लाख 25 हजार रुपए का ईनाम मिला। लॉटरी विक्रेता हैप्पी ने बताया कि वह पिछले 20 साल से लॉटरी बेच रहे हैं। इससे पहले 3 लोग उनसे लॉटरी खरीदकर लखपति बन चुके हैं। उसने कहा कि उक्त लॉटरी जीतने पर उसे सरकार से कमीशन के रूप में साढ़े 12 हजार रुपए मिलेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here