Edited By Kamini,Updated: 17 Jan, 2025 06:21 PM
पंजाब में गन प्वाइंट पर बड़ी वारदात में हैरानीजनक खुलासा सामने आया है।
पंजाब डेस्क: पंजाब में गन प्वाइंट पर बड़ी वारदात में हैरानीजनक खुलासा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहाली में डैडी ब्रैड की डिलीवरी देने व्यक्ति को गन प्वाइंट पर लूट का शिकार बनाने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पूरे मामले में हैरानीजनक खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि सेल्जमैन ने लूट की झूठी कहानी बनाई थी।
पहले आपको ये बता दें कि 13 जनवरी को डैडी ब्रैच की डिलीवरी देने मोहाली आए कंपनी के सेल्जमैन को बलौंगी में गन प्वाइंट पर लूट की सूचनी पुलिस को मिली थी। पीड़ित परविंदर सिंह ने पुलिस को बताया था कि मोटरसाइकिल पर आए 2 अज्ञात चंडीगढ़ से गन प्वाइंट पर 1.20 लाख की नकदी, सोने का कड़ा और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस दौरान व घबरा गया और आरोपी सारा सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जब पूरी जांच की तो हैरानीजनक खुलासे हुए जिस जानकर पुलिस भी चौक गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here