Shocking! देखिए कैसे जिंदा बची महिला, 2 मिनट तक अटकी रही लोगों की सांसे

Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2023 09:12 AM

shocking incidence in ludhiana

पुल पर फंसी महिला को देख कर नीचे पुल क्रॉस कर रहे लोगों की सांसें अटक गईं लेकिन 2 मिनट में जैसे ही

लुधियाना: चंदर नगर रेलवे ओवरब्रिज पर शार्टकट के चक्कर में एक महिला फंस गई। पुल पर फंसी महिला को देख कर नीचे पुल क्रॉस कर रहे लोगों की सांसें अटक गईं लेकिन 2 मिनट में जैसे ही ट्रेन पुल से गुजरी तो महिला को जिंदा देख लोगों की जान में जान आई। उधर ट्रेन निकलते ही महिला भाग कर पुल पार किया।

PunjabKesari

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुल पर सलेम टाबरी के चंदर नगर से एक महिला न्यू कुंदन पुरी की तरफ जा रही थी तो उसने शॉर्टकट के चक्कर में बुड्ढे नाले पर बने रेलवे पुल को क्रॉस करना उचित समझा। लेकिन जैसे ही पुल क्रॉस कर रही थी तो पीछे से जालंधर की तरफ से ट्रेन आ गई। पहले लोगों ने समझा कि महिला आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने चिल्लाकर उसे पीछे हटने के लिए कहा।

PunjabKesari

लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन कर महिला ने भागने की कोशिश की लेकिन उसने देखा कि वह पुल क्रॉस नहीं कर सकेगी तो वह पुल के साथ बने लोहे के पाइप पर बैठ गई। 2मिनट में ट्रेन के निकलने के बाद वह पुल से भाग खड़ी हुई। हालांकि चंदर नगर पुल के एक तरफ पुल की सरक्षा के लिए सुरक्ष कर्मी तैनात रहते है लेकिन उन्होंने भी महिला को पुल क्रॉस करते हुए नहीं देखा। समय के रहते महिला की जान बच गई। 

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!