Edited By Vatika,Updated: 25 Aug, 2022 12:59 PM
गत दिवस पंजाबी गायक इंदरजीत निक्कू की एक वीडियो वायरल हुई थी,
चंडीगढ़ः गत दिवस पंजाबी गायक इंदरजीत निक्कू की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह किसी बाबा के दरबार में जाकर अपना दुख बयान कर रहे थे। इस वीडियो के बाद लोगों की प्रतिक्रियां सामने आई है, जिसमें कुछ लोग उनकी इस वीडियो की निंदा कर रहे है, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो निक्कू के हक में है।
इस सबके बीच गायक निक्कू का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझी करते हुए निक्कू ने लिखा, " सब प्यार करने वालों को दिल से प्यार और सत्कार, जैसे आप प्यार और साथ दे रहे हैं, मेरा पूरा परिवार इस खुशी और हौसले का एहसास बयान नहीं कर सकता। मेरी अपनी सारी इंडस्ट्री का साथ, सिंगर, राइटर्स, म्यूजिक डॉयरेक्टर, म्यूजिक कंपनी, प्रदेशों में बैठे मेरे प्रमोटर भाई, टी.वी. चैनलस, सोशल नेटवर्क, प्रिंट मीडिया और प्रैस मीडिया सबका बहुत-बहुत धन्यावाद।"
निक्कू आगे लिखते हैं," दूसरा मेरे दिल की बात, मेरी सबको हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुझे पैसे नहीं आपका सबका साथ चाहिए। अपनी खुशियों में पहले जैसे फिर शामिल कर लो, देश-विदेश में फिर पंजाबियों के आमने-सामने रू-ब-रू होकर, पंजाबी सभ्याचार और पंजाबी मां बोली की सेवा करने का मौका दे दीजिए।" बता दें कि इंदरजीत निक्कू वायरल वीडियो में बोलते हैं कि उनकी सेहत ठीक नहीं रहती है और तनाव बना हुआ। कामकाज भी ठप्प पड़ा है और शो भी नहीं लग रहे। इस वीडियो के बाद बहुत सारे कलाकार इंदरजीत निक्कू के हक में उतरे है।