Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Aug, 2024 05:57 PM
मोगा में एक दिल को झिंझोड़ देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोगा में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ 2 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पीड़िता के परिवार व इलाका वासियों में रोष पाया जा रहा है।
मोगा (कशिश) : मोगा में एक दिल को झिंझोड़ देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोगा में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ 2 युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पीड़िता के परिवार व इलाका वासियों में रोष पाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार मोगा की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के साथ दो युवकों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद पीड़ित बच्ची और उसके पारिवारिक सदस्यों की तरफ से इंसाफ की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस की तरफ से लड़की के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा पुलिस का कहना है कि एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ 2 युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद पीड़िता व पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है तथा बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।