Edited By Urmila,Updated: 09 Nov, 2022 02:55 PM

शिरमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आम बैठक शुरू।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): एस.जी.पी.सी. के प्रधान पद की वोटिंग खत्म हो गई है। अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी देर में नए प्रधान का नाम सामने आएगा। जिक्रयोग्य है कि शिरमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आम बैठक शुरू हुई थी। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने आरंभता की। सचखंड श्री दरबार साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने हुकमनामा लिया। इस दौरान अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। इजलास शुरू होने पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
गौरतलब है कि आज एस.जी.पी.सी. के प्रधान को लेकर वोट डाली जा रही है। अकाली दल ने श्री हरजिंदर धामी को पहले ही उम्मीदवार चुन लिया गया था। एस.जी.पी.सी. के प्रधान चुनने को लेकर बीबी जगीर कौर भी मैदान में उतरी हुई हैं। हरजिंदर धामी और बीबी जगीर कौर में आमने-सामने का मुकाबला है। वोट का नतीजा आने पर ही सारी स्थिति स्पष्ट होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here