Edited By Kamini,Updated: 11 Sep, 2023 01:37 PM

पुलिस ने एक माइनिंग अधिकारी के साथ हाथापाई करने और लोडेड टिप्पर को सड़क से नीचे उतारने के आरोप में 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नवांशहर (त्रिपाठी) : पुलिस ने एक माइनिंग अधिकारी के साथ हाथापाई करने और लोडेड टिप्पर को सड़क से नीचे उतारने के आरोप में 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना सदर नवांशहर पुलिस को दी शिकायत में जेई-कम-माइनिंग इंस्पेक्टर भूपेश कुमार ने बताया कि बीती 8-9 रात को माइनिंग विभाग की टीम ने टिप्पर नंबर पीबी65-एमएच-5381 को रोका और ड्राइवर से दस्तावेज मांगे। लेकिन चालक द्वारा फर्जी रसीद दिखाई गई।
उसके बाद एक काले रंग की महिंद्रा थार नंबर (PB 20D 0111) आई और उसमें से 2 व्यक्ति निकले। उनमें से कमालपुर के रहने वाला एक व्यक्ति सुखप्रीत सिंह मल्ली ने टिप्पर से रॉड निकालकर टिप्पर का ऊपरी हुक खोल दिया और जब मौके पर माइनिंग अधिकारी ने रोका तो हाथापाई की और वीडियो बना रहे इंस्पेक्टर का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। इस मौके पर ही टिप्पर नेशनल हाईवे पर खाली कर भाग गया। माइनिंग अधिकारी की शिकायत पर थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने सुखप्रीत सिंह मल्ली और 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ माइनिंग एक्ट और धारा 353, 186 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here