Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2023 11:13 AM

इस घटना के बाद बस में बैठे बच्चों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला पठानकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां सैली रौड पर बच्चों से भरी स्कूल वैन को नकाबपोशों द्वारा रोका गया। इस घटना के बाद बस में बैठे बच्चों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मामला 31 जुलाई का है, जिसकी सी.सी.टी.वी. अब सामने आई है।
जानकारी के अनुसार कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी द्वारा अपने बच्चे की तालाश की जा रही थी। क्योंकि बच्चा उसके पति के पास था, जिस कारण उसे वह अपने साथ लेकर जाना चाहती थी लेकिन बच्चा उस बस में सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि 9 साल पहले दोनों का विवाह हुआ था लेकिन 2 साल से दोनों अलग रह रहे थे। पति का आरोप है कि कोर्ट ने उसे बच्चे की कस्टडी दी है, जिसके लिए उसके पास दस्तावेजों सहित पूरे सबूत हैं।
उधर, पत्नी ने सभी आरोप नकारते हुए कहा कि उसने पिछले डेढ़ साल से अपने बेटे का मुंह नहीं देखा। ससुराल और पति द्वारा मुझे कई बार प्रताड़ित किया गया। फिलहाल पुलिस ने निजी स्कूल की ओर से स्कूल बस को रोक कर ड्राइवर के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किय है।