Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2023 11:01 AM

आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा जिला जलमग्न हो गया।
फाजिल्का: फाजिल्का में भारी बारिश के बीच बच्चों से भरी एक स्कूल वैन पानी में फंस गई। वहां से गुजर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। गौरतलब है कि आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा जिला जलमग्न हो गया।
एक ओर जहां फाजिल्का प्रशासन के विकास कार्यों की पोल खुल गई तो दूसरी ओर जमा हुआ पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस कारण रेलवे अंडर ब्रिज में पानी की निकासी नहीं होने से जमा पानी में स्कूली बच्चों की वैन फंस गई। वैन के ड्राइवर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह वैन में सवार छोटे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की।

इसके बाद और लोगों को बुलाया गया और स्कूल वैन को धक्का देकर बाहर निकाला गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अंडर ब्रिज में पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है।
