Edited By Vatika,Updated: 06 Apr, 2024 03:44 PM
पंजाब के जिला अमृतसर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला अमृतसर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के तरनतारन रोड स्थित आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में लूटेरों द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार बदमाश हथियारों के बल पर बैंक में घुसे, जिन्होंने बैंक से करीब 20 लाख रुपए लूट लिए। इस घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।